आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, जी हां लॉस एंजिलिस कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक महिला ने पुलिस से कहासुनी होने के बाद कपड़े उतार दिए। दरअसल, ये मामला शनिवार का है। पुलिस महिला की पीछा कर रही थी, जिसके बाद बौखलाई महिला ने पुलिस के साथ झगड़ना शुरु कर दिया। महिला ने पुलिस ऑफिसर्स के सामने धमकाते हुए अपने कपड़े उतार दिए। ये पूरा घटनाक्रम को एक लोकल न्यूज रिपोर्टर द्वारा कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
कौन थी ये महिला
महिला का नाम सिमॉन गोंजालेज और उसकी उम्र 32 साल है और वो घरवालों से झगड़कर भाग निकली थी। उसकी मेंटल कंडीशन ठीक नहीं है। पुलिस ने बताया वह कैलिफोर्निया के पैसाडोना में रहती है। परिवार से कहासुनी के बाद उसने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद उसने अपने घर की खिड़की के कांच तोड़ और पार्किंग में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। यही नहीं गुस्सायी महिला ने अपनी एसयूवी से एक को कुचलने की कोशिश भी की, लेकिन वो बच गया।
जानकारी के मुताबिक, उसके पेरेंट्स ने रात पुलिस को बुलाया तो एसयूवी लेकर भाग निकली। पुलिस ऑफिसर्स ने कई किलोमीटर तक उसका पीछा किया, लेकिन वो 160 की स्पीड से कार चला रही थी। लॉस एंजिलिस में Street पर एक कॉमेडी क्लब के पास पुलिस ने उसे रोक लिया।
रोड पर हंगामा
पुलिस के पूछताछ करने पर उसने सब कपड़े उतार दिए और शोर मचाते हुए अपने शरीर पर लगी खंरोच दिखाने लगी। वो चिल्लाने लगी पुलिस उसे परेशान कर रही थी। वहां मौजूद रिपोर्टर को उसने ‘दलाल’ बताया और कहा कि उसने उसे हेरोइन के भी इंजेक्शन लगाए हैं। हालांकि, उसके बाद पुलिस ऑफिसर्स ने उसे अरेस्ट कर लिया।