Monday, 6 June 2016

एक नंबरप्लेट के लिए खर्च कर डाले 33 करोड़ रुपये

रियाद : नंबर प्लेट का शौक बहुत पैसे खर्च करवाता है लेकिन जितने पैसे व्यवसायी आरिफ अहमद अल जरौनी ने खर्च किए उतने शायद कोई न खर्च कर सके। संयुक्त अरब अमीरात के इस व्यवसायी ने नंबर प्लेट के शौक को पूरा करने के लिये 50 लाख डॉलर (33.3 करोड़ रुपए) खर्च डाले। जरौनी का कहना है कि उन्हें हमेशा नंबर वन पर रहने की आदत है।

ये है इस प्लेट की खासियत

रजिस्ट्रेशन प्लेट में मात्र एक नंबर है 1 है। प्लेट का मतलब जो खरीदे वो सबसे अलग और नंबर वन है। इससे पहले 2008 में नंबर एक वाली कार प्लेट 1.42 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई थी।

No comments:

Post a Comment